भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। एनएसयूआई की जिला स्तर की प्रथम बैठक सोमवार को गावा राइस मिल स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक व उत्तराखंड एनएसयूआई के सहप्रभारी संजय शाह थे। बैठक में जिले के सभी पदाधिकारीगण, विधानसभा अध्यक्ष, नगर व ब्लॉक अध्यक्ष व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय शाह का सभी कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया। बैठक में छात्र सम्बंधित मुद्दों पर चर्चा हुई व आगे की रणनीति तैयार की गई। प्रदेश सहप्रभारी द्वारा कार्यकर्ताओं के विचारों व उनकी समस्याओं को सुना गया। शाह द्वारा कहा गया कि सभी को एकजुट होकर संगठन को मजबूत करना है। निकट भविष्य में बहुत से कार्यक्रम एनएसयूआई द्वारा प्रदेशभर में किये जाएंगे। चुनाव में उधम सिंह नगर की सभी विधानसभाओं में एनएसयूआई की एक अहम भूमिका रहेगी। संगठन की मजबूती व साथ ही कार्यकारिणी के विस्तारीकरण पर भी चर्चा की गई। इस दौरान कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा, एनएसयूआई से नितिन गक्खर, रुद्रपुर महानगर उपाध्यक्ष सुरुचि गक्खर, सचिव अमन जौहरी, किच्छा विधानसभा अध्यक्ष ज़ीशान अली, जसपुर विधानसभा अध्यक्ष गुर अमृत सिंह, काशीपुर विधानसभा अध्यक्ष आशी सिद्दीकी, पूर्व प्रदेश संयोजक असीत सरकार, सलोनी मिड्ढा, अंकित सैनी, रविन्द्र गुप्ता समेत दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित थे।