भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। वैक्सीन की कमी से जूझ रहे स्वास्थ्य महकमे को सोमवार रात तक वैक्सीन की नई खेप के आने की उम्मीद है। विभाग के मुताबिक वैक्सीन की आने वाली नई खेप का लाभ दूसरी बार वैक्सीनेट हो रहे लोग ही ले पाएंगे।
बीते एक सप्ताह से जिलावासियों को वैक्सीन की समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है। यही नही वैक्सीन की कमी के चलते कई बार टीका केंद्रों पर टीकाकरण रोका गया है। स्थानिय निवासी मोंटी के मुताबिक टीकाकरण की गति पर बार बार ब्रेक लगने से कोरोना महामारी की जंग में हम कमजोर पड़ रहे है। विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना से बचाव और टीकाकरण की नीति अपनाकर ही कोरोना के खिलाफ देश मजबूती से खड़ा हो सकता है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिलेभर में अबतक लाखो लोगो का वैक्सीनेट होना राहत की बात है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरेंद्र मलिक ने बताया कि वैक्सीन की कमी के कारण हर उम्र वर्ग के लोगो के लिए पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध नही हो पा रही। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय मे टीकाकरण के लिए आ रही वैक्सीन दूसरे डोज के लिए मंगाई जा रही है। डॉ मलिक ने कहा कि पहले डोज के लिए लोगों को अभी इंतज़ार करना पड़ सकता है।