भोंपूराम खबरी,उत्तराखंड। उत्तराखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल साबित होती दिख रही है. बेखौफ बदमाश 1 जिले से दूसरे जिले में वारदात अंजाम देकर दहशत का माहौल बनाते हुए दिख रहे हैं जनता सवाल पूछ रही है कि क्या हम महफूज़ हैं।
आइए बताते हैं जनता के ज़हन में क्यों उठ रहे हैं यह सवाल – जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में ज्वेलर्स कारोबारियों से धमका कर मांगी गई रंगदारी का मामला ,बीती रात हल्द्वानी में सर्राफा व्यापारी पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की है. बता दें पिछले कई दिनों से व्यापारी को धमकी मिल रही थी.वहीं आज दिनदहाड़े हल्द्वानी में पुलिस कांस्टेबल की पत्नी की घर में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी गयी। दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए । पुलिस तफ्तीश में जुटी है । बाजपुर क्षेत्र के बन्नाखेड़ा चौकी में तैनात सिपाही की पत्नी की घर में घुसकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। वारदात का पता बच्चों के स्कूल से घर पहुंचने पर चला। शव रसोई के अंदर खून से सना था। अलमारी का लाॅकर खोलकर ज्वेलरी निकाली गई है। इसलिए पुलिस हत्या को लूट के इरादे से जोड़कर देख रही है। पड़ोसियों के अनुसार, दोपहर 11 बजे एक बार उन्हें चीखने का आवाज सुनाई दी। उन्हें लगा पड़ोस में मकान का काम कर रहे मजदूर हल्ला मचा रहे होंगे। दोपहर ढाई बजे सिपाही का बेटा कपिल व बेटी रिया घर पहुंचे तो मां नहीं मिली। बेटे ने पिता को सूचना दी और स्कूटी लेकर थाने में शिकायत करने चला गया। इसी बीच रिया ने घर में मां की तलाश शुरू कर दी। रसोई में पहुंची तो मां खून से सनी हुई अचेत पड़ी थी। मां की लाश देखकर रिया ने शोर मचाकर पड़ोस की एक महिला को बुलाया। साथ ही पिता को फोन कर मां की मौत की जानकारी दी। इस पर शंकर सिंह तत्काल घर पहुंच गए। वहीं सूचना पर मुखानी पुलिस के अलावा एसपी क्राइम डा. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धोनी मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया था। पुलिस प्रथमदृष्टया लूट के इरादे से हत्या की आशंका है। मृतका के पति का कहना है कि ज्वेलरी घर में है। पुलिस सभी कोणों की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार सिर पर किसी नुकीली या भारी वस्तु से वार किया गया है। जिससे महिला की मौत हुई।
वारदात के बाद डाॅग स्क्वाॅयड व फाॅरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। डाग ने पुलिस को वारदात के बाद आरोपितों के भागने के सुराग दिए। वहीं फारेंसिक टीम ने घर के अंदर फैली खून के सेंपल आदि लिए। पुलिस ने आसपास के लोगों के बयान दर्ज किए।