भोंपूराम खबरी। ऊधमसिंहनगर के पूर्व डीएम उदयराज सिंह को सरकार ने फिर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पिछले माह सेवा निवृत्त हुए आईएएस उदयराज को अब सरकार ने राजस्व परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
आपको बता दें कि ऊधमसिंहनगर में अपने डीएम के कार्यकाल के दौरान उदयराज सिंह ने कई बड़ी समस्याओं का समाधान किया था। उन्होंने सरकार की मंशा के अनुरूप रुद्रपुर में मुसीबत बने कूड़े के पहाड़ को खत्म कर वहां पार्क का निर्माण कराया था वहीं उनकी वेडिंग जोन बनवा कर यूज लैस जमीन को सोना बना दिया था, वेडिंग जोन से सैंकड़ों परिवार की रोजी-रोटी चलेगी। पूर्व डीएम की सोच के चलते ही रुद्रपुर में पहला पार्किंग स्थल बनकर तैयार हो चुका है। जनपद में जल निकासी के लिए बड़ा काम हुआ था। जिसके चलते तत्कालीन डीएम उदयराज सिंह की जमकर तारीफ हुई थी। सरकार ने उसके कामों को तीन माह का कार्यकाल बढ़ाया था। माना जा रहा कि उत्तराखंड सरकार सेवानिवृत्त हुए आईएएस डीएम उदयराज के अनुभव का आगे भी फायदा उठाएगी। जिसपर आज मुहर देखते हुए लग गई।