भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। बेलगांव कर्नाटका में आयोजित हुई 25वीं राष्ट्रीय सब जूनियर सेपक टाकरा बालक वर्ग चैंपियनशिप 2022 में उत्तराखंड सेपक टाकरा टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त कर उत्तराखंड राज्य का मान बढ़ाया। सेपक टाकरा एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष आर.पी शर्मा ने बताया कि दिनांक 3 से 7 अक्टूबर 2022 को बेलगांव कर्नाटका में सेपक टाकरा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वधान में आयोजित हुई 25वीं सब जूनियर सेपक टाकरा बालक वर्ग चैंपियनशिप में उत्तराखंड की सेपक टाकरा टीम ने डबल इवेंट में रजत पदक बात कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। और आगे अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि टीम में शामिल मोहित उपरेती, हिमांशु गरिया, पार्थ जोशी ने पहले मैच में अपने प्रतिद्वंदी मिजोरम को सेट वन में 21-13 स्कोर, सेट दो में 21- 07 के स्कोर से पराजित किया। दूसरे मैच में गोवा को सेट वन में 21-13 स्कोर, सेट दो में 16-21 स्कोर व थर्ड सेट में 21-18 से शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में वेस्ट बंगाल का सामना करते हुए सेट वन में 21-13, सेट दो में 21दृ18 स्कोर से उत्कृष्ट प्रर्दशन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में असम का सामना करते हुए सेट वन में 12-21, सेट दो में 16-21 के साथ रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से तमाम राज्य के खिलाड़ियों में खुशी की लहर है। एवं तमाम खिलाड़ियों व पदाधिकारियों ने पदक विजेता टीम को सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर आनंद सिंह खंपा, अंकुश रोतेला, सावन मेहरोत्रा, डीडी जोशी, गौरव जोशी, सुभाष अरोरा, प्रगति दुमका, नीतीश कुमार, रसिका सिद्धकी, अख्तर अली, सुरेश चंद्र पांडे, भूपेश दुमका, ऋषि पाल भारती, टीम मैनेजर तुषार कुमार ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।