भोंपूराम खबरी। गोवा में दिनांक 25 अक्टूबर से 9 नवंबर 2023 तक आयोजित किए जाने खेलों में दिनांक 30 अक्टूबर से 3 नवंबर तक आयोजित किए जाने वाले सेपक टकरा राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड की टीम ने कांस्य पदक पक्का कर लिया है…टीम के साथ गए कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी एवं टीम प्रशिक्षक डॉक्टर नागेंद्र शर्मा ने बताया की डबल इवेंट में उत्तराखंड टीम का प्रथम मुकाबला जम्मू कश्मीर की टीम से हुआ जिसमें उत्तराखंड में जम्मू कश्मीर की टीम को सीधे सेटों में 21-10 एवं 21,-8 से पराजित किया उत्तराखंड की टीम ने अपने दूसरे मैच में पश्चिम बंगाल की टीम को.. पहले सेट में 21- 5…. और दूसरे सेट में 21-12 अंको से पराजित किया
डॉ नागेंद्र शर्मा ने बताया की राष्ट्रीय खेलों के इतिहास में सेपक टकरा पहली बार शामिल हुआ और उत्तराखंड की टीम ने पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग लेकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है टीम के साथ मैनेजर के रूप में श्री अंकुश रौतेला शामिल थे टीम खिलाड़ियों में लोकेश शाह , मंगल सिंह बिष्ट तथा अशीष बिष्ट शामिल थे इस उपलब्धि पर सेपक टकरा संगठन उत्तराखंड के अध्यक्ष आरपी शर्मा सुभाष अरोड़ा डॉ संतोष कुमार डॉ रूचि शाह आनंद सिंह खपा पंकज जोशी गौरव जोशी प्रोडीडी जोशी ममता मिल्कनी प्रगति दुमका प्रो दिनेश चंद्र पंत डॉक्टर राजेश कुमार क्रीड़ा अधिकारी गिरीश कुमार विजेंद्र चौधरी विनय जोशी भूपेश दुमका सहायक खेल निदेशक श्रीमती रसिका सिद्धकी निधि बिंजोला सहित अनेकों लोगों ने इस उपलब्धि पर बधाइयां दी है