Monday, July 14, 2025

इंडोनेशिया में अचानक फटा ज्वालामुखी, 11 पर्वतारोहियों की मौत

Share

भोंपूराम खबरी। इंडोनेशिया से बड़ी और दुखद खबर आ रही है, जहां मरापी ज्वालामुखी में 3 दिसंबर 2023 को अचानक भयंकर विस्फोट हो गया। इसकी चपेट में आकर वहां मौजूद 11 पर्वतारोहियों की मौत हो गई।

9843 फीट ऊंचा ज्वालामुखी लगातार राख के गुबार उगल रहा है। इंडोनेशिया की डिजास्टर मैनेजमेंट एजेंसी BNPB ने लोगों से ज्वालामुखी के पास न जाने की सलाह जारी की है। ज्वालामुखी विस्फोट के बाद काफी तेज गति में राख निकल रहा है। इससे आसपास के शहरों में राख के बादल छा गए। सड़कों, घरों, पेड़ों और गाड़ियों सब पर राख ही राख फैल गई। स्थानीय प्रशासन ने लोगों को ज्वालामुखी के आसपास तीन किलोमीटर के घेरे तक जाने से मना किया है।

मरापी ज्वालामुखी के विस्फोट के बाद दूसरे स्तर का अलर्ट जारी किया गया है। डिजास्टर मैनेजमेंट एजेंसी के आदे सेतियावान ने कहा कि हमने स्थानीय लोगों को मास्क दिया है। साथ ही उन्हें घरों में रहने की सलाह दी है, ताकि वो लोग जहरीले राख के बीच न घूमें।

Read more

Local News

Translate »