Wednesday, July 23, 2025

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, 31 मार्च से होगा धूम-धड़ाका

Share

भोंपूराम खबरी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन (IPL 2023 Schedule) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इस साल दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च से होगी। वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा। आईपीएल के आगामी सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गत चैंपियन गुजरात जायंट्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 31 मार्च को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस बार कुल 70 लीग चरण के मैच 52 दिनों के दौरान 12 स्थानों पर खेले जाएंगे।

आईपीएल 16 में खेले जाएंगे 70 लीग मैच

आपको बता दें कि इस सीजन 10 टीमों के बीच आईपीएल में कुल 70 लीग मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें 18 डबल हेडर शामिल हैं। आखिरी लीग चरण का मैच 21 मई को है, जबकि फाइनल 28 को होगा। आईपीएल 2023 का आयोजन 12 शहरों में होगा। अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी और धर्मशाला को आईपीएल की मेजबानी करने का मौका मिलेगा।

Read more

Local News

Translate »