Friday, August 15, 2025

आसमान के इस नजारे ने चौंका दिया

Share

भोंपूराम खबरी। 

अलास्का के असमान में दिखा दुर्लभ नजारा

रंग बिरंगी रोशनी यानी अरोरा का नजारा अक्सर देखने को मिल ही जाता है, लेकिन बीती रात जो रोशनी देखने को मिली थी, वह अद्भुत ही नही दुर्लभ थी। जिसे पहले कभी नहीं देखा गया था। यह अलास्का के आसमान में एक नीला सर्पिल अरोरा था। वहां के स्थानीय लोगों ने आधी रात के बाद जो देखा, वह पहली बार था और आविष्णीय था।

चकित हो गए थे लोग

इस नजारे के प्रत्यक्ष गवाह सलात कहते हैं, “जब मैंने पहली बार उत्तरी क्षितिज से अपनी ओर आते हुए एक दूर के चमकते प्रकाश को देखा तो मैं पूरी तरह से हैरान और चकित रह गया।” “पहले तो मुझे लगा कि यह कुछ बादलों के बीच उड़ता जेट विमान है। फिर इसने सर्पिल आकार ले लिया और बहुत तेजी से बड़ा हो गया।

यह जानते हुए कि यह एक अनूठी घटना थी, दो कैमरा/ट्राईपॉड सेट-अप के साथ पागलपन से शूटिंग कर रहा था और लगभग सात मिनट के भीतर वह दृश्य गायब हो चुका था।।मगर तब तक वह अपना काम कर चुके थे। मंत्रमुग्ध कर देने वाले अद्भुत नजारे को कैमरे में कैद कर चुके थे। अलास्का विश्वविद्यालय के पोकर फ्लैट रिसर्च रेंज में एक ऑल-स्काई कैमरा ने भी इस घटना को कैमरे में कैद किया है।

डा वहाबउद्दीन

भारतीय सौर वैज्ञानिक डा वहाबउद्दीन कहते हैं कि कुदरत के नजारे हमारी कल्पना से परे हैं। वो कब दिख जाए, किसीको पता नही। बीती ऐसा ही देखने को मिला था। फिलहाल सूर्य सक्रिय है। जो लगातार विस्फोट के साथ ज्वालाओं को जन्म दे रहा है। जिनसे धरती पर इस तरह के नजारे अभी और भी देखने को मिलेंगे।

स्पेसएक्स स्टारशिप लॉन्च की उलटी गिनती फिर से शुरू

स्पेसएक्स स्टारशिप लॉन्च करने में अभी थोड़ा समय और लगेगा यह अब तक के सबसे शक्तिशाली रॉकेट की उड़ान होगी। लॉन्चिंग की उलटी गिनती सोमवार की सुबह से शुरू हो गई है। तकनीकी खराबी के कारण इसकी लॉन्चिंग में थोड़ा विलंब हुआ है। जिसमे एक जमे हुए वाल्व की समस्या के कारण उड़ान रद्द कर दी गई थी। स्पेसएक्स ने कहा कि टेक्सास के दक्षिणी सिरे पर अपने स्पेसपोर्ट से स्टारशिप को फिर से लॉन्च करने की कोशिश करने के लिए उसे कम से कम 48 घंटे की आवश्यकता होगी।

श्रोत: स्पेस वेदर व एरीज।

फोटो: सलाट।

Read more

Local News

Translate »