5.2 C
London
Monday, December 23, 2024

आशा वर्कर्स ने मांगों को लेकर जिला अस्पताल में दिया धरना

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर।  आशा वर्कर्स ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला अस्पताल में धरना दिया। उन्हें आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुकीम कुरैशी ने भी अपना समर्थन दिया। मुकीम ने कहा उत्तराखंड छोटा राज्य है लेकिन भाजपा और कांग्रेस की सरकारों ने राज्य की जनता को छला है।

प्रदर्शन करती आशा कार्यकत्रियों ने मांग करी कि उनके मानदेय में वृद्धि की जाए, कोरोना काल में काम कर रही आशाओं को प्रतिमाह दस हजार रुपये का जोखिम भत्ता दिया जाए। उन्हें सरकारी कर्मचारी की भांति सुविधा व मानदेय दिया जाए। उन्हें स्वास्थ्य बीमा परिधि में लाया जाए और मृत्यु होने पर 50 लाख का बीमा और बीमार होने पर 10 लाख का बीमा दिया जाए। वहीं सुरक्षा उपकरण तथा फ्रंटलाइन वर्कर की भांति सम्मान व मानदेय दिया जाए ।

आशाओं को संबोधित करते हुए मुकीम ने कहा कि जनता का विश्वास भाजपा और कांग्रेस से उठ चुका है और जिन लगातार जनता का रुझान आम आदमी पार्टी की तरफ बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल की सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है और अब उत्तराखंड में भी आने वाले चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी अपनी सरकार बनाएगी और समाज के सभी वर्गों के हितों की रक्षा करेगी। उन्होंने आशाओं को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। धरना देने वालों में आशा, मीरा, संजीता, सीमा, ममता शर्मा, सपना शर्मा, सावित्री, देवयानी, अंजू पांडे, ममता बिष्ट, शकुंतला तिवारी, सीमा रस्तोगी, चंपा कांडपाल, मधुबाला, जानकी, नीलम, सुशीला, रीना राय, सीता, हेमलता यादव, रीना सिंह, रेनू पाल शामिल थे।

 

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »