3.9 C
London
Wednesday, February 5, 2025

आर्मी में जाने के लिए टेक्निकल एंट्री स्कीम 2023 बैच की अधिसूचना जारी

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। भारतीय थल सेना के तकनीकी कोर में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। आर्मी के टेक्निकल इंट्री स्कीम 49 (टीईएस 10+2) के जुलाई 2023 में शुरू होने वाले बैच के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। थल सेना की टीईएस भर्ती से 12वीं के बाद सेना के तकनीकी कोर में कमीशंड ऑफिसर के तौर भर्ती का मौका मिलता है। बता दें भारतीय थल सेना के तकनीकी कोर में स्नातकों को आर्मी टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (टीजीसी) से मिलता है, जिसके लिए अलग अधिसूचना जारी की जाती है। हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आर्मी टेक्निकल इंट्री स्कीम (TES 49) के लिए अधिसूचना भले ही जारी की गई हो, लेकिन आवेदन प्रक्रिया एक माह के बाद ही शुरू होगी। आर्मी टीईएस 49 नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 15 नवंबर से शुरू होनी है। आवेदन की आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2022 (दोपहर 3 बजे तक) है।

आर्मी टीईएस के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले और आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना के आधिकारिक भर्ती पोर्टल, joinindianarmy.nic.in पर निर्धारित तारीखों पर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों के माध्यम से लॉग-इन करके अप्लीकेशन सबमिट करना होगा। आर्मी के टेक्निकल इंट्री स्कीम के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त से 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए, जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषयों में कम से कम 60 फीसदी अंक प्राप्त हुए होने चाहिए। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 में सम्मिलित हुआ होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु निर्धारि कट-ऑफ डेट पर 16 वर्ष 6 माह से कम और 19 वर्ष 6 माह से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »