भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। जुलाई माह से शहर के बाजार में आम्रपाली और चौसा जैसे क्षेत्रीय आम नजर आने लगते है | इस वर्ष अभी तक बाजार में इन प्रजाति के आमों की आवक दर्ज नहीं की गयी है। इस कारण बाज़ार में लंगड़ा और दशहरी आम ही उपलब्ध हो पा रहे है। व्यापारियों के मुताबिक ग्राहकों में लंगड़े आम की ज्यादा मांग है जिसके चलते बाजार में दशहरी आम का भी असर फीका पड़ता दिख रहा है।
जुलाई माह के शुरू में ही आने वाले आम्रपाली और चौसा आमों की खेप 15 जुलाई तक नज़र नहीं आ रही है। बाजार के सभी ठेलों और आम के थोक विक्रेताओं के पास दशहरी और लंगड़ा आम की ही उपलब्धता है जिसमे लंगड़े आम की अधिक भरमार है। फल विक्रेता जावेद ने बताया कि लोगो को दशहरी आम की अपेक्षा लंगड़ा आम का स्वाद अधिक रास आ रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि दशहरी आम जल्दी ख़राब हो जाते है जिसके कारण बाजार में लंगड़ा आम ही लोगो को अधिक पसंद आ रहा है।