17 C
London
Sunday, September 8, 2024

आज दूसरे दिन भी समर्थकों के साथ धरने पर बैठे रहे बेहड़ और शुक्ला

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। व्यापार मण्डल चुनाव को लेकर किच्छा में घमासान थम नहीं रहा है। चुनाव पर रोक लगाये जाने के खिलाफ पूर्व मंत्री एवं विधायक तिलकराज बेहड़ दूसरे दिन भी अपने समर्थकों और व्यापारियों के साथ एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरने पर पर डटे रहे।

दूसरी तरफ मामले को लेकर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला का धरना थी समर्थकों के साथ जारी रहा। दोनों ने अलग अलग स्थानों पर धरने में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाये। धरना समाप्त कराने में प्रशासन दूसरे दिन भी विफल रहा। एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे विधायक तिलकराज बेहड़ ने आरोप लगाया कि कुछ लोग शहर की फिजा बिगड़ने का कार्य करने पर तुले हुए हैं । उन्होंने कहा कि नगर व्यापार मंडल की चुनाव प्रक्रिया शांति रूप से संपन्न हो रही थी इसमें कुछ लोगों द्वारा बेवजह व्यवधान उत्पन्न करके चुनाव प्रक्रिया में प्रतिरोध उत्पन्न करने का जो प्रयास किया गया है वह व्यापारी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

विधायक बेहड़ ने कहा कि जब तक उप जिलाधिकारी का स्थानांतरण व नगर व्यापार मंडल के चुनाव का समाधान नहीं हो जाता वे धरने से नहीं उठेंगे। उन्होंने कहा कि उप जिलाधिकारी द्वारा नियमों को ताक पर रखकर नगर व्यापार मंडल के चुनाव को संपन्न होने से रोका गया है।भाजपा नेताओं द्वारा व्यापारियों के चुनाव में हस्तक्षेप कर व्यापारियों के साथ अन्याय किया जा रहा है, वे व्यापारियों के हितों के लिए तत्पर हैं तथा इसके लिए उन्हें जो भी करना पड़ेगा वह करेंगे। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया था कि नगर व्यापार मंडल के चुनाव को संपन्न कराया जाएगा किंतु ऐसा नहीं हुआ यही नहीं उप जिलाधिकारी द्वारा चुनाव पर रोक लगाकर व्यापारियों के साथ अन्याय किया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी दो ही मांगें हैं नगर व्यापार मंडल के चुनाव को संपन्न कराया जाए तथा उप जिलाधिकारी का स्थानांतरण किया जाए।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »