भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मीना शर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि वह आगामी नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के मेयर और अधिकांश निगम पार्षद कांग्रेस के बनाए जाने के लिए अभी से जुट जाएं l श्रीमती शर्मा ने कहा कि 1 साल के भीतर होने वाले निगम चुनाव में कांग्रेस 30 से भी अधिक पार्षद और मेयर जीतकर अपना परचम लहराएगी l श्रीमती शर्मा सोमवार को लेक पैराडाइज किच्छा बाईपास रोड पर रेशम कॉलोनी और दूधिया नगर से निगम पार्षद अशफाक अहमद के नेतृत्व में आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थी l इस अवसर पर श्रीमती शर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि वह कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएगी उन्होंने कहा कि वह जल्दी ही सभी 40 वार्डों का दौरा करेंगी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ साथ वहां स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगी l इस अवसर पर निगम पार्षद अशफाक अहमद पूर्व पार्षद उमर अली सलमानी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा सुधीर कुमार शर्मा सुभाष दिवाकर मोहम्मद इरफान खान सत्य नारायण ओम प्रकाश सहित बड़ी संख्या में अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।