Thursday, March 13, 2025

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने दवा वितरण कार्य करने पर जताई नामंजूरी

Share

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने दवा वितरण का कार्य करने पर आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होने उत्तराचंल आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले एकत्रित होकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन भी सौपा। जिसमें उन्होने अन्य विभागो के कार्य उनसे न कराये जाने की मांग की।

दर्जना आंगनबाड़ी कार्यकत्री एकत्रित होकर विकास भवन पहंुचाी और जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन देकर कहा कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता परे जिले के बाल विकास के कार्य की ही अधिकता है। इसके अलावा हम पर खाद्य आपूर्ति विभाग, वोटर आई डी, स्वास्थ्य विभाग का कार्य है। इसके बावजूद भी आशाओं के कार्य बहिष्कार करने पर उनके हिस्से का कार्य भी सौपा जा रहा है। जिनमें दवा वितरण व कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य शामिल है। कहा कि इन कार्यो का उन्हे न अनुभव है और न ही उक्त कार्य का अलग से मानदेय दिया जा रहा है। बल्कि विभाग द्वारा दिया रहा मानदेय भी 4-5 महीनो में उन्हे मिलता है। साथ ही कार्य के चलते कही जाने पर टीए डीए का भुगतान भी नहीं किया जाता है। वही दवा वितरण के कार्य से मां-बच्चे को कोई नुकसान होता है तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी। यह जिम्मेदारी लेने को कोई तैयार नही है और नहीं ही कोई भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दवा वितरण का कार्य करने को राजी है। उन्होने मांग की कि उनकी मांगो का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करें। इस दौरान विमला रावत, गीता जोशी, सुनीता, गीता उप्रेती, प्रभा लोहनी, कंचनलता, नर्वदा, रेखा, आशा, उर्मिला, ज्योति गिल, प्रमिला देवी आदि थे।

Read more

Local News

Translate »