12.1 C
London
Saturday, December 21, 2024

अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, ‘पुष्पा 2’ के चलते संध्या थिएटर में मची भगदड़ में हुई थी महिला की मौत

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,हैदराबाद।  साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ में हुई महिला की मौत के मामले में हैदराबाद पुलिस ने आज 13 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया है. फिल्म ‘पुष्पा 2’ के पेड प्रीव्यू के दौरान अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर पहुंचे थे, जहां एक्टर को देख फैंस बेकाबू हो गये थे और जिसके चलते फैमिली संग फिल्म देखने आई एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बच्चा बुरी तरह घायल हो गया था. बता दें, महिला अपने पति और बच्चों के साथ फिल्म देखने पहुंची थीं. वहीं, इस केस के लिए अल्लू अर्जुन ने तेलंगाना हाईकोर्ट का रुख किया था. पुष्पा 2 बीती 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और 4 दिसंबर की रात को फिल्म के पेड प्रीव्यू हुए थे।

पुलिस ने अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर के प्रबंधन के खिलाफ धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 118 (1) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) आर/डब्ल्यू 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था. मृतक महिला के पति की शिकायत पर 5 दिसंबर को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. अल्लू अर्जुन से पहले हैदराबाद पुलिस इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस के मुताबिक, थिएटर प्रबंधन या अभिनेता की टीम को इस बात की कोई सूचना नहीं थी कि वे थिएटर का दौरा करेंगे. थिएटर प्रबंधन ने भी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा को लेकर कोई अतिरिक्त बंदोबस्त नहीं किया था.

क्या हुआ था घटनास्थल पर ?वहीं, पेड प्रीव्यू पर अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर अपने फैंस से मिलने पहुंचे थे. वहीं, जब अल्लू अर्जुन के फैंस को पता चला कि एक्टर संध्या थिएटर आ रहे हैं तो वहां फैंस का सैलाब आ गया. वहीं, (मृतक महिला) रेवती (35) और उनके बेटे श्रीतेज (13) को अल्लू अर्जुन की फैंस की बेकाबू भीड़ के अंदर घुटन महसूस हुई और तुरंत ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें निचली बालकनी से जनता के बीच से बाहर निकाला और उनके बेसुध हुए बेटे को सीपीआर दिया और तुरंत पास के दुर्गाबाई देशमुख अस्पताल ले जाया गया. दुर्गाबाई देशमुख अस्पताल के डॉक्टर ने महिला के मौत की पुष्टि की थी और बेटे श्री तेज को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में ले जाने की सलाह दी थी. यह मामला बीती 4 दिसंबर का है।

वहीं, इस दुखद मामले में अल्लू अर्जुन और फिल्म पुष्पा 2 की पूरी टीम को बड़ा धक्का लगा था. इसी के चलते अल्लू अर्जुन ने बीती 6 दिसंबर को ही मृतक महिला की फैमिली को 25 लाख रुपये की मदद देने का एलान किया था. इसके अलावा अल्लू अर्जुन ने परिवार को आश्वासन दिया था कि वह उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे और हर संभव सहायता करेंगे. अल्लू अर्जुन ने घायल लड़के के मेडिकल खर्च उठाने का भी वादा किया छा, जिसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

 

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »