Friday, March 14, 2025

अधिवक्ताओं ने जताया इंदिरा हृदयेश के निधन पर शोक

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राज्य की पूर्व वित्त मंत्री इंदिरा हृदयेश के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। वक्ताओं के कहा कि कहा कि उनके जाने से एक अद्भुत शख्सियत से राज्य वंचित हो गया।

उत्तरप्रदेश लोकतन्त्र सेनानी संघ के महासचिव तथा जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट सुभाष छाबड़ा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हृदयेश जी के निधन से राज्य को अपूर्णीय क्षति हुई है। उन्होंने उत्तरप्रदेश और उत्तराखण्ड में विधायक के रूप में अपनी अमिट छाप छोड़ी। कस्तूरीलाल तागरा ने कहा वह लोगों की स्मृतियों में सैदव जीवित रहेंगी। एडवोकेट पीयूष छाबडा ने कहा वह अधिवक्ताओं का बहुत सम्मान करती थी और अधिवक्ताओं के हित में आवाज़ उठाती थीं। ज़िला बार एसोसिएशन के सदस्य गुरुबाज़ सिंह नारंग, कोषाध्यक्ष कमल चिलाना, सुरेन्द्र गिरधर, संजीव फौगाट, रवि अरोड़ा, मीरा चौहान, होमी कुरेशी, महाविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अभिनव छाबड़ा, पुष्पा तिवारी धमीजा, पूनम अरोड़ा, ज़िला बार के पूर्व अध्यक्ष खड़गसिंह विर्क, आरपी सिंह, उमेश जोशी, अनूप चतुर्वेदी, मुकेश बल्ली चतुर्वेदी तथा उपमहाधिवक्ता सुनील खेड़ा ने भी उनके निधन पर दो मिनट का मौन रखते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की व उनकी आत्मिक शांति को प्रार्थना की।

Read more

Local News

Translate »