रुद्रपुर। श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण के लिए आर्थिक योगदान देने के लिए लोगों ने आगे आना शुरू कर दिया है। मंगलवार को क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी अजय तिवारी ने अपनी माताजी के हाथ श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण निधि संग्रह समिति को ₹ एक लाख भेंट करवाए। इस अवसर पर संग्रह समिति के कोषाध्यक्ष अमित सक्सेना, अभियान प्रमुख अनिल अग्रवाल, अभियान प्रमुख कमल भाटिया तथा अनेक लोग उपस्थित थे। अनिल अग्रवाल जी ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए 15 जनवरी मकर सक्रांति से 5 फरवरी तक पूरे देश भर में एक साथ जन संग्रह और निधि संग्रह का कार्यक्रम किया जा रहा है। इसमें श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह के लिए टोलियाँ प्रत्येक व्यक्ति के परिवार तक जाएगी। उन्हें लोगों से अधिक से अधिक संख्या में श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए अपना समर्पण देने का आह्वान किया।