भोंपूराम खबरी। मध्य प्रदेश में लगातार बे मौसम बारिश (Weather News) का दौर जारी है। मौसम विभाग (weather department) की माने तो वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से मध्य प्रदेश के कई क्षेत्र में एक सप्ताह तक रुक-रुक कर बारिश (Rain Alert) होने की संभावना जताई गई है। इसकी सबसे बड़ी वजह पंजाब के ऊपर एक पेरित चक्रवात का घेरा निर्मित हुआ है। वहीं दक्षिण पश्चिम राजस्थान पर भी एक चक्रवात निर्मित हो गया है। जिसकी वजह से ऐसा ही मौसम अगले 1 सप्ताह तक रहने वाला है।
तापमान में देखी गई बढ़ोतरी
मध्य प्रदेश में बदले हुए हवाओं का रुख मौसम (MP Weather News) पर घेरा प्रभाव डाल रहा है। यहीं वजह है कि तापमान में 45 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है। खरगोन में तापमान रिकॉर्ड तोड़ रहा है। वहीं शुक्रवार यानी 2 जून की बात करें तो तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके साथ ही कई जिलों में बारिश को लेकर संभावना भी जताई गई थी। ऐसे में शनिवार यानी 3 जून को भी कई जगह तापमान में बढ़ोतरी तो कुछ जगह पर बारिश की संभावना भी है।
15 जून के बाद दस्तक देगा मानसून
मध्य प्रदेश वासियों को इस बार गर्मी से काफी राहत मिली है ।मार्च महीने के बाद से ही गर्मी का कर देखने को मिलता था लेकिन इस बार पूरा अप्रैल और मई भी बीत गया लेकिन वे मौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से इस बार लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। वहीं सबसे अच्छी बात यह है कि मध्य प्रदेश में 15 जून के बाद मानसून भी दस्तक दे देगा। ऐसे में मानसून खंडवा खरगोन पूरनपुर के रास्ते भोपाल पहुंचेगी और 18 से 20 जून के बीच मानसून सकरी होने की वजह से कई जिलों में जम जम बारिश देखने को मिलेगी ।वही 3 जून को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसकी वजह से गर्मी का असर देखने को नहीं मिलेगा, बल्कि तापमान में भी गिरावट देखी जाएगी।
मौसम विभाग की माने तो ग्वालियर जबलपुर में बारिश की संभावना जताई है। जबकि साउथ वेस्ट और साउथ स्टेट से मानसून की एंट्री होने जा रही है ।मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान की हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना है। जिसकी वजह से मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में एक सप्ताह तक रुक रुक कर बारिश देखने को मिलेगी। वहीं तीखी धूप निकलने की वजह से राजधानी भोपाल और प्रदेश के कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
वही जून की बात करें तो मध्य प्रदेश के 7 संभागों में तेज हवा के साथ बारिश देखने को मिलेगी। जिसकी वजह से तापमान में गिरावट भी होगी । जिन संभागों में बारिश की संभावना जताई गई है उनमें भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, चंबल संभाग शामिल है।