भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के क्रिकेट खिलाड़ियों का अंडर-19 बालक वर्ग के खिलाड़ियों का दो दिवसीय ट्रायल मंगलवार से एमिनीटी स्पोर्ट्स ग्राउंड जाफरपुर में शुरू हो गया। जानकारी देते हुए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के जिला अध्यक्ष अजय तिवारी ने बताया कि सुबह 10 बजे से ट्रायल शुरू हुए। ट्रायल को दो पालियों में बांटा गया था। प्रथम पाली में रुद्रपुर, गदरपुर, बाजपुर ब्लॉक के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। वही द्वितीय पाली दोपहर 01 बजे से शुरू हुई जिसमें काशीपुर, जसपुर, सितारगंज और खटीमा के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस दौरान सभी खिलाड़ियों को कोविड के गाइडलाइन का पालन व मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। तिवारी ने बताया कि जिला स्तरीय ट्रायल के पश्चात चयनित खिलाड़ियों को कुमाऊं जॉन के ट्रायल में प्रतिभाग के लिए भेजा जाएगा। तिवारी ने बताया कि प्रथम पाली में 64 बालकों का ट्रायल हुआ जबकि दूसरी पाली में 46 लड़कों का हुनर परखा गया। इसमें अधिक संख्या रुद्रपुर व काशीपुर के खिलाड़ियों की थी। बुधवार को भी इसी तर्ज पर दो पालियों में खिलाड़ियों का चयन होगा।
तिवारी ने बताया कि बताया कि जिला उधम सिंह नगर के महिला खिलाड़ियों के चयन के लिए महिला अंडर-19 जूनियर व अंडर-23 सीनियर वर्ग की खिलाड़ियों का पंजीकरण 28 जुलाई को अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी देहरादून में होंगे। 29 जुलाई को देहरादून में अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में ही ट्रायल होंगे। जिन महिला खिलाड़ियों को ट्रायल में प्रतिभाग करना है वह क्रिकेट एसोसिएशन उधम सिंह नगर में अपनी जानकारी उपलब्ध करा सकती हैं।