Monday, July 14, 2025

फ़ूड प्रोडक्ट्स लेकर ट्रेन हुई कलकत्ता रवाना

Share

भोंपूराम खबरी, रूद्रपुर।रेल मंत्री पीयूष गोयल जी के सपने को साकार करते हुए इज्जत नगर रेलवे मंडल के रुद्रपुर स्टेशन से एक ट्रेन ब्रिटानिया नेस्ले और डाबर के फूड प्रोडक्ट्स को लेकर कोलकाता के लिए रवाना हुई यह ट्रेन शहर के ट्रांसपोर्टर आर एस लॉजिस्टिक के माध्यम से रवाना हुई इज्जतनगर रेलवे मंडल के सदस्य एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा और आर एस लॉजिस्टिक के एम डी हरीश मुंजाल ने संयुक्त रूप से इस ट्रेन को रवाना किया।                                               

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इज्जत नगर रेलवे मंडल के सदस्य विकास शर्मा ने कहा कि करोना काल में सभी सवारी गाड़ियां बंद थी जिनका उपयोग माननीय रेल मंत्री पीयूष गोयल जी ने खाद्य पदार्थों को या अन्य आवश्यक वस्तुओं को परिवहन करने में प्रयोग किया उन्होंने कहा कि पार्सल यातायात से रेलवे को मुनाफा हुआ और इससे व्यापारियों को भी रेलवे से जुड़कर लाभ मिला  रुद्रपुर से पार्सल यातायात की पूरी रेक पहली बार जा रही है इसके माध्यम से लगभग ₹800000 का राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ है

आर एस लॉजिस्टिक के एमडी हरीश मुंजाल जी ने कहा कि रेलवे की इस पहल से मटेरियल को ले जाना आसान हो गया है इससे कम खर्चे में परिवहन किया जा सकता है रेलवे का जो सहयोग मिल रहा है इसके लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं और भविष्य में भी इसी प्रकार से इस क्षेत्र से रेलवे के माध्यम से आर एस लॉजिस्टिक परिवहन कार्य को आगे बढ़ाता रहेगा।

इस दौरान मुख्य वाणिज्य निरीक्षक मुकेश कुमार स्टेशन अधीक्षक डीएस मार्तोलिया वाणिज्य अधीक्षक राजेश तिवारी संजीव मुंजाल ध्रुव मुंजाल महेश कपूर अकाश मुंजाल राजेश सूरज विश्वास अमरजीत भारद्वाज विजय अरुण शर्मा अमित शर्मा भाजपा नेत्री नरेश उपरेती आदि उपस्थित थे।

Read more

Local News

Translate »