Monday, July 14, 2025

होटल के कमरे में मिला शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप

Share

भोंपूराम खबरी। हल्द्वानी के एक होटल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में एक यात्री का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, तथा अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं।

वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजय मेहता से प्राप्त जानकारी के अनुसार चंपावत निवासी 57 वर्षीय कल्याण सिंह पुत्र खुशाल सिंह विगत दिवस रविवार को हल्द्वानी केमू स्टेशन के पास एक होटल में रुका था। आज सुबह के समय होटल कर्मी को कल्याण सिंह का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिला। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है। तथा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। तो वही पुलिस ने मृतक ने परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। प्रथम दृष्टि से मृतक का आत्महत्या करना प्रति होता हैं।

Read more

Local News

Translate »