Monday, July 14, 2025

होकरा हादसा: बुलेरो सवार सभी दस 10 लोगों की मौत, देखिए विडियो

Share

भोंपूराम खबरी,पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर जनपद की सीमा पर स्थित होकरा में हुए सड़क हादसे में बुलेरो में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई है। मौके पर अभी एसडीआरएफ व पुलिस का राहत व बचाव कार्य जारी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार होकरा में वाहन खाई में गिरने की सूचना पर रेस्क्यू के लिए पोस्ट अस्कोट से मुख्य आरक्षी सुनील चन्द्र व पोस्ट कपकोट से एएसआई महिपाल सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर पता चला कि पिथौरागढ़ जिले के थाना नाचनी के मसूरी होकरा मोटर मार्ग सप्लाई गोदाम के पास एक बोलेरो वाहन संख्या यूके 02 टीए 10845 खाई में गिर गया है। इस वाहन में 10 लोगों के सवार होने की सूचना थे। वाहन में शामा क्षेत्र के लोग सवार थे और होकरा मंदिर में पूजा के लिए जा रहे थे।

एसडीआरएफ की दो रेस्क्यू टीमों द्वारा 500 मीटर गहरी खाई में उतरकर वाहन में सवार 10 लोगों के शवों को एकत्र कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। एसडीआरएफ टीम द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से अब तक 7 शवों को मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया है। 3 अन्य शवों को खाई से ऊपर लाया जा रहा है।

Read more

Local News

Translate »