Thursday, March 20, 2025

हल्द्वानी जेल में होगी दुग्ध संघ की बोर्ड बैठक, बाहर सुरक्षा का खतरा

Share

भोंपूराम खबरी। नैनीताल दुग्ध संघ की बोर्ड बैठक पहली बार हल्द्वानी जेल में भारी सुरक्षा के बीच होगी। इस बैठक का आयोजन पांच फरवरी को होगा। दरअसल, नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा दुग्ध, संघ में काम करने वाली एक महिला और उसकी बेटी से छेड़छाड़ व दुराचार के आरोप में चार माह से जेल में बंद है। मुकेश बोरा पर पॉक्सो सहित 376 जैसी संगीन धाराओं में केस दर्ज है। मुकदमा दर्ज होते ही मुकेश बोरा फरार हो गया था, जिसे कई दिनों बाद गिरफ्तार किया गया था। तब से वह जेल में बंद है। उसकी संपत्ति भी पूर्व में ही कुर्क हो चुकी है। बावजूद इसके वह अब तक दुग्ध संघ अध्यक्ष पद पर बना हुआ हुआ है। बताया जा रहा है कि 20 जनवरी को मुकेश बोरा ने दुग्धसंघ की बैठक का एजेंडा तय करने के लिए कोर्ट में अनुमति के लिए पत्र दायर करवाया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। कोर्ट ने पांच फरवरी को हल्द्वानी जेल में दुग्ध संघ की बोर्ड बैठक कराने की अनुमति प्रदान की है।

बैठक बाहर होने से था खतरा

मुकेश बोरा ने कोर्ट में जेल या बाहर बोर्ड बैठक की अनुमति के लिए पत्र दिया था। लालकुआं कोतवाल दिनेश सिंह फर्त्याल ने पॉक्सो कोर्ट के समक्ष आख्या पेश करते हुए कहा कि आरोपी बोरा को सार्वजनिक स्थान पर बैठक की अनुमति देने पर सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा होने की आशंका है। पुलिस ने कहा कि मामले में दुग्ध संघ के कुछ कर्मचारी भी गवाह हैं, जिस कारण आरोपी उन्हें प्रभावित कर सकता है। मामले में सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश पॉक्सो सुधीर तोमर की अदालत ने 5 फरवरी को सुबह 1030 बजे से शाम 5 बजे तक हल्द्वानी उप कारागार में बैठक करने के आदेश दिए हैं।

Read more

Local News

Translate »