भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। आओ पेड़ लगाओ अभियान के छठे सप्ताह आज रविवार को रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन ने साक्षीपुरम में 50 छायादार और फलदार पौधे रोपे।इस दौरान हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत राइजिंग सदस्यों और कालोनी वासियों को तिरंगा वितरित किया गया।
उल्लेखनीय है पर्यावरण को संरक्षित करने तथा स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से रुद्रपुर राइजिंग द्वारा पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है।इस क्रम में आज रविवार को साक्षीपुरम के पार्क और अन्य स्थानों पर करीब 50 पौधे रोपे गए। इनमें आम, अमरूद, नींबू ,अनार लीची आदि शामिल है। कार्यक्रम में फाउंडेशन द्वारा कॉलोनी वासियों तथा अपने सदस्यों को तिरंगा वितरित किया गया ताकि 15 अगस्त को हर घर पर तिरंगा लहराए।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करना होगा साथ ही पौधों को संरक्षित कर पेड़ बनाना जरूरी है। ताकि प्राकृतिक आपदाओं से भी बचा जा सके। राइजिंग अध्यक्ष विजय आहूजा ने कहा कि फाउंडेशन अगस्त माह तक पौधारोपण करेगी और फिर सितम्बर माह में इन पौधो के सरक्षण का अभियान चलाएगी।
कार्यक्रम में आलोक जैन,सुनील आर्य,ओंकार सिंह ढिल्लन, पी के मौर्य,संजय ठुकराल, मुनिंदर कुमार,गौतम थापा,महेश कुशवाहा,चंद्र कला राय,मोहन राम,मैरी थापा,सोनम सिंह,रामकृष्ण सैनी, राजू पाठक, दिनेश मांझी ,अंकित सैनी, भजन लाल, पप्पू यादव, सुरेश, अभिषेक सैनी, नीलेश सिंह, श्रवण कुमार, हरिओम गंगवार, अजेय यादव, लालजी सिंह, राहुल , दिनेश पटेल, मुकेश प्रजापति, राजेंद्र बिष्ट, मुनेंद्र, मनोज शर्मा,नवीन सिंह,धर्मेंद्र आदि शामिल थे।