12.1 C
London
Sunday, December 1, 2024

हत्या के मामले में तीन लोगों को हुई उम्रकैद

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। पुरानी रंजिश के चलते युवक की गोली मारकर निर्मम हतया करने के आरोप में तीन लोगों को प्रथम अपर ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश सुशील तोमर ने गुरुवार को खुली अदालत में आजीवन कारावास और पाँच-पाँच हज़ार रुपये जुर्माने की सज़ा सुना दी ।

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता दीपक अरोरा ने बताया कि रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्रा अन्तर्गत ग्राम फौजी मटकोटा निवासी राकेश कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह ने 30.09.2017 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बीती शाम क़रीब 8 बजे वह अपने बड़े भाई अतेनदर पाल सिंह एवं चचेरे भाई संजीव पाल सिंह के साथ स्कूटी पर सवार होकर अपनी फ़र्नीचर की दुकान पर जा रहे थे कि फ़ौजी मटकोटा मोड़ पर कोल्हू के पास पहले से हथियारों से लैस मौजूद विनित पुत्र छत्रपाल, वीरे पुत्र हुसनलाल व डम्पी धामा पुत्र कुवंर पाल ने रोककर पिस्तौल व तमंचे से फ़ायरिंग शुरू कर दी ।

तीनों जान बचाने के लिए गॉव की तरफ़ भागे तो तीनों ने पीछा कर अतेनदर पाल को पकड़ कर ज़मीन पर लिटा लिया और उसके सिर में गोली मार कर उसकी निर्मम हतया कर दी, शोर मचाने पर तीनों हमलावर वहाँ से भाग गए। पुलिस ने तीनों के विरूद्ध हतया के आरोप में मुक़दमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी और 02.10.2017 को विनित व वीरे को गिरफ़्तार कर उनकी निशानदेही पर तमंचे बरामद कर उनको जेल भेज दिया, पुलिस ने दोनों के ही विरुद्ध आरोप पत्र कोर्ट में पेश किया था | मुक़दमा प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशील तोमर की अदालत में चला जिसमें सहायक ज़िला शासकीय अधिवक्ता दीपक अरोरा ने 14 गवाह पेश किए, गवाही के दौरान डम्पी धामा का नाम हतया करने वालों में शामिल होने के कारण कोर्ट ने धारा 319 सीआरपीसी के अन्तर्गत तलब किया ।कोर्ट् ने तीनों को अतेनदर पाल सिंह की हतया करने का आरोपी मानते हुए सजा के प्रश्न पर सुना जिसके बाद प्रथम अपर ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश सुशील तोमर ने गुरुवार दोपहर खचाखच भरी खुली अदालत में तीनों को हतयारा घोषित करते हुए धारा 302/34 आईपीसी के तहत आजीवन कारावास और पाँच-पाँच हज़ार रुपये जुर्माने तथा विनित व वीरे को धारा 25 शस्त्र अधिनियम के तहत एक-एक वर्ष के कठोर कारावास और एक-एक हज़ार रुपये जुर्माने की सज़ा सुना दी ।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »