भोंपूराम खबरी।किच्छा। सड़क हादसे में भाजपा नेता की मौत हो गई है। जिसके बाद शांतिपुरी क्षेत्र में भीड़ का जमावड़ा लग गया है। बता दें किच्छा के उत्तरांचल कालोनी निवासी राकेश सक्सेना के इकलौते पुत्र अंकित सक्सेना किसी कार्य से हल्द्वानी गए थे। जिसके बाद किच्छा लौटते समय शांतिपुरी मार्ग पर उनकी गाड़ी बिजली के पोल से टकरा गई। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही भाजपा कार्यकर्ता व किच्छा से भाजपा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला मौके पर पहुंच गए। दुर्घटना की सूचना पर लोगों का जमावड़ा लग गया। पुलिस ने अंकित के शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।