Friday, March 14, 2025

सूर्य में फिर हुआ जबरदस्त विस्फोट

Share

भोंपूराम खबरी। 

सूर्य में फिर हुआ जबरदस्त विस्फोट

शुक्रवार की रात सूर्य के चुम्बकीय क्षेत्र में बढ़ा विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट की दिशा अर्थ डायरेक्ट यानी पृथ्वी की ओर थी। जिसका असर 24 अप्रैल को पृथ्वी पर देखने को मिलेगा। 21 अप्रैल सूर्य के दक्षिणी गोलार्ध में यह विस्फोट हुआ है। जिससे उच्च ऊर्जावान कणों का एक बादल हमारी दिशा में फैल गया। नासा के सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी ने अपने इसकी वीडियो व तस्वीर जारी की हैं।

 

अमेरिकी वायुसेना ने दी सौर रेडियो की सूचना

इस घटना में विस्फोट के तुरंत बाद अमेरिकी वायु सेना ने शक्तिशाली सौर रेडियो फटने की सूचना जारी की। जिसमें बताया गया कि ये प्राकृतिक शॉर्टवेव उत्सर्जन हैं जो सीएमई से पहले शॉक वेव्स द्वारा उत्पन्न होते हैं क्योंकि यह सूर्य के वातावरण से गुजरता है। इस भू चुम्बकीय सौर तूफान की गति लगभग 580 किमी/सेकेंड (1.3 मिलियन मील प्रति घंटे) आंकी गई है।

जबरदस्त सक्रिय है इन दिनों सूर्य

आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान एरीज के पूर्व सौर वैज्ञानिक डा वहाबउद्दीन ने बताया कि इन दिनों सूरी जबरदस्त सक्रिय है। जिस कारण सूर्य में विस्फोट होना स्वाभाविक है। यह 25 वा सौर चक्र है और मैक्सिमम के दौर से चल रहा है। इसका मतलब है कि सूर्य की सतह पर विस्फोट होते रहेंगे। मैक्सिमा का दौर अगले दो साल तक जारी रहेगा।

श्रोत: स्पेसवेदर ।

वीडियो: सोहो।

Read more

Local News

Translate »