Tuesday, March 18, 2025

सुबह-सुबह फिर भूकंप से डोली धरती लोग घरों से बाहर निकले ।।

Share

भोंपूराम खबरी।

भूकम्प का समय प्रातः- 05:47:50 IST

भूकम्प की तीव्रता- 02.04

अक्षांश: 30.81 N

देशांतर: 78.39 E

गहराई: 05 किमी0

भूकम्प का केंद्र बिंदु- तहसील डुण्डा के ग्राम खुरकोट और भरणगांव के मध्य के वन क्षेत्र मे था।

जनपद अन्तर्गत भूकम्प के झटके महसूस किये गये हैं। समस्त तहसील/थाना, चौकियों द्वारा वायरलेस/दूरभाष पर ली गयी सूचनानुसार जनपद में जिला मुख्यालय व मनेरी, तहसील भटवाड़ी/डुंडा कुछ क्षेत्र में भूकम्प के हल्का झटके महसूस किये गये व अन्य तहसील क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस नही हुये हैं। जिसमे वर्तमान समय मे किसी प्रकार की क्षति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। जनपद में कुशलता हैं।

Read more

Local News

Translate »