भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। तस्लीम जहां नर्स हत्याकांड के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड सरकार को नोटिस जारी किया है। तस्लीम जहां के परिजनों ने अपने निवास गदरपुर में प्रेस वार्ता करते हुए यह जानकारी दी। मृतक तस्लीम जहां की बहन शाहिबा ने बताया कि जमीयत उलेमा हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरसद मदनी के द्वारा किए गए प्रयासों से उनकी बहन के हत्याकांड का सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है उन्होंने बताया कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।
समाज सेवी मोहम्मद शादाब ने बताया कि तस्लीम जहां हत्याकांड की पहले दिन से ही उन्हें जब सूचना मिली तो वह हर जगह पीड़ित परिवार के साथ न्याय के लिए गुहार लगाते रहे। उन्होंने बताया कि जमीअत उलमा हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी की टीम ने तस्लीम जहां के परिजनों से संपर्क साधा और इस मामले को वरिष्ठ अधिवक्ता नित्य रामाकृष्ण के सहयोगी अन्य अधिवक्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट में नर्स तस्लीम जहां हत्याकांड का प्रकरण रखा जहां से सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार को नोटिस जारी किया है। वरिष्ठ अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि पीड़ित परिवार शुरू से ही पुलिस जांच से असंतुष्ट है। मोहम्मद शादाब ने मौलाना अरशद मदनी सहित उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मामला अब सुप्रीम कोर्ट चला गया है जहां से मृतक तस्लीम जहां को जरूर न्याय मिलेगा। इस दौरान साहिबा ,मोहम्मद शादाब,नफीस, नईम जहां, शबीना मौजूद रहे।