Monday, July 14, 2025

सीपीयू ने दी मानवता की मिसाल,बेहोश पड़े व्यक्ति को दिलाया प्राथमिक उपचार

Share

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। सीपीयू रुद्रपुर ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक बेहोश व्यक्ति को सीपीआर देकर उसको होश में लाया। साथ ही उसे पांच सौ रुपये देकर गंतव्य की ओर रवाना किया। सीपीयू की इस कार्य को लेकर लोगो ने उसकी प्रशंसा की।

जानकारी के अनुसार डीडी चौक पर सुबह लगभग 8 बजे एक व्यक्ति सड़क पर बेहोश पड़ा था। तभी वहां से गुजर रहे सीपीयू कर्मियों ने उस व्यक्ति को उठाकर सड़क के किनारे किया और सीपीआर देकर उसको होश में लाये। होश में आने पर व्यक्ति ने अपनी पहचान पतरामपुर थाना जसपुर निवासी रामजी पाल बताई। व्यक्ति ने बताया कि वह काफी समय से आर्थिक रूप से परेशान चल रहा है। शुक्रवार को वह नौकरी की तलाश में सिडकुल आया हुआ था। परेशान होने के कारण वह तनाव में था। जिससे वह बेहोश होकर यहां गिर गया। सीपीयू कर्मियों ने उसे पांच सौ रुपये देकर उसे घर के लिए रवाना कर दिया। वही व्यक्ति ने सीपीयू को आभार जताते वह उनका शुक्रिया अदा किया।

Read more

Local News

Translate »