Sunday, February 16, 2025

सीपीयू कर्मियों ने घायल युवक के एक लाख रुपये लौटाए

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। चौराहों पर खड़े सीपीयू कर्मियों का खौफ हर किसी को नजर आता है, लेकिन वे भी नेक दिल इंसान है और उनका भी जमीर जिंदा है। जिसकी बानगी आज देखने को मिली कि जब एक कार और स्कूटी की टक्कर हो गई, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके पास एक लाख रुपए भी थे। सीपीयू कर्मियों ने तत्काल घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया और सड़क पर ही गिरे एक लाख रुपये बाद में उसके परिजनों को सौंप दिये।

आवास विकास निवासी देवेंद्र भट्ट पुत्र हरिकिशन भट्ट अपनी स्कूटी पर कहीं जा रहे थे। इसी दौरानशहर के प्रमुख दीनदयाल चौक पर उनके वाहन की एक कार से टक्कर हो गयी। जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर मौजूद सीपीयू कर्मी जगदीश जोशी, रविंद्र सिंह और लकी तिवारी ने तत्काल घायल देवेंद्र को अस्पताल पहुंचाया और घटनास्थल पर ही गिरे रह गए देवेन्द्र के एक लाख रुपए अस्पताल पहुंचने के बाद उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिए। सीपीयू कर्मियों की इस ईमानदारी और मानवता की हर तरफ प्रशंसा की जा रही है।

Read more

Local News

Translate »