भोंपूराम खबरी,रामनगर। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को रामनगर रोडवेज बस स्टेशन परिसर में रामनगर विधानसभा की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। धामी ने रामनगर मे रामनगर बस पोर्ट के लिये 28 करोड़, पॉलिटेक्निक भवन के लिये 15 करोड़,-नंदा लाइन सौन्दर्यीकरण के लिये 2 करोड़ , पुरानी तहसील परिसर में बहुमंजिला पार्किंग के लिये 13 करोड़ रुपए की योजना का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इसके साथ ही स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट द्वारा रामनगर के विकास को लेकर सौंपे गये मांग पत्र में भी मुख्यमंत्री द्वारा शहर के विकास को लेकर कई अन्य घोषणा भी की गई। इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि अंतिम छोर के हर व्यत्तिफ़ तक विकास की किरण पहुंचे जिसको लेकर सरकार जनता के बीच पहुंच रही है उन्होंने कहा कि जनता का हित सर्वाेपरि है। इस दौरान विधायक दीवान सिंह बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी,प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल,नगर अध्यक्ष मदन जोशी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र रावत, माल धन मंडल अध्यक्ष दीपा भारती, नगर महामंत्री ब्लाक प्रमुख रेखा रावत, आशीष ठाकुर, ग्रामीण मंडल महामंत्री घनश्याम शर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष भागीरथ लाल चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष अग्रवाल, निर्मला रावत, अंजना सुंद्रियाल ,भावना भट्ट, रुचि गिरी, इंदर रावत, नवीन करगेती सहित कई लोग मौजूद रहे।