13 C
London
Monday, September 9, 2024

सीएमओ सुनीता चुफाल ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,गदरपुर । डायरिया फैलने की अफवाह को लेकर हरकत में आये स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। सीएमओ के अचानक अस्पताल पहुंचने की सूचना से स्वास्थ्य कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेते हुए अस्पताल में भर्ती रोगियों से वार्ता कर उनका हालचाल भी जाना।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उस समय अफरा तफरी देखने को मिली जब अचानक मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनीता चुफाल अस्पताल में रोगियों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने पहुंची। सीएमओ ने अस्पताल का निरीक्षण करते हुए मिली खामियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए बताते चलें कि बीते रोज पिपलिया नंबर 1 में डायरिया के फैलने की आशंका को लेकर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया सूचना मिलते ही खुद डिप्टी सीएमओ सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्राम वासियों का मेडिकल चेकअप कराने से लेकर उन्हें अस्पताल भेजने में देर नहीं की देखते ही देखते डायरिया फैलने की अफवाह आग की तरह फैल गई। जिसके बाद सीएमओ के अचानक अस्पताल पहुंचने को भी पिपलिया नंबर 1 से जोड़कर देखा जा रहा है सीएमओ सुनीता चुफाल ने डॉक्टरों से रोगियों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर विभिन्न प्रकार की जानकारी ली। इस दौरान सीएमओ ने कहा कि क्षेत्र में लगातार डायरिया फैलने की आशंका को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सजग है उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों के दौर में किसी भी प्रकार की गलत सूचना से भयभीत ना हो बल्कि अपने घर के आस-पास साफ सफाई का पूरा ध्यान रखते हुए दूषित पानी को जमा ना होने दें सुनीता चुफाल ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में समस्त सुविधाओं के अलावा पर्याप्त मात्रा में दवाइयों की समुचित व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को उल्टी दस्त की शिकायत हो तो वह झोलाछाप डॉक्टरों के चक्कर में ना आकर बिना देर किए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अथवा जिला अस्पताल पहुंचे। कहा कि सरकारी अस्पताल में समुचित व्यवस्थाओं के साथ निशुल्क उपचार उपलब्ध हैं। इस दौरान डॉ उपेंद्र रावत, डॉ विकास सचान, डॉ अंजनी, के अलावा महिला चिकित्सक डॉ शमी उन्नास, रिजवान खान आदि सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »