भोंपूराम खबरी। सिलक्यारा सुरंग में 17 दिन फंसे रहे श्रमिकों ने कैसे वहां पर अपने दिन बिताए इसको लेकर फोटो सामने आई है। यह फोटो सुरंग में फंसे एक श्रमिक ने आठवें या नवें दिन में खींची है।
41 श्रमिकों ने सुरंग के अंदर 17 दिनों तक जंग लड़ी और उसे जंग को जीता भी,
जो फोटो सामने आई है उसमें आप देख सकते हैं कि श्रमिक किस तरह जमीन में कुछ कपड़ो से बनाए गए अस्थाई बिस्तर पर सो रहे हैं। फोटो में बता रहे हैं कि किस पाइप के माध्यम से उन तक खाना पहुंचाया जा रहा है।
वीडियो में कुछ वाहन भी सुरंग के भीतर दिख रहे हैं। साथ ही वह हिस्सा भी दिख रहा है कि जहां सुरंग धंस गई थी और मलबे से वह पूरी तरह बंद हो गई।
और भी कुछ फोटो सामने आई है जिसमें जिसमें एक श्रमिक अन्य श्रमिकों का हालचाल पूछते दिख रहे हैं। वह एक-एक कर सभी के स्वास्थ्य का अपडेट ले रहे हैं। इसमें दिख रहा है कि कैसे सुरंग में श्रमिक एक दूसरे का हौसला बढ़ा रहे हैं।