भोंपूराम खबरी। इस वक़्त की बड़ी ख़बर सामने आ रही है पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस से जुड़े एक शूटर को पुलिस ने मार गिराया है। सूत्रों के हवाले से इस एनकाउंटर में जगरूप सिंह रूपा के मारे जाने की खबर है। 5 से 6 गैंगेस्टरों के गांव में छिपे होने की खबर है। बता दें कि पंजाब पुलिस ने अमृतसर के अटारी में पाकिस्तान की सीमा से सटे चिचा भकना गांव में इन शूटरों को घेर रखा है। एनकाउंटर अभी भी जारी है। इस मुठभेड़ में 2 पुलिसकर्मियों को गोली लगने की खबर है और वह घायल हो गए हैं। जिन दोनों शूटर्स को पुलिस ने शुरुआत में घेरा, उनके नाम मनप्रीत मन्नू और जगरूप सिंह रूपा हैं। इस एनकाउंटर में दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है। सिद्धू मुसेवाला मर्डर केस में 3 शूटर फरार चल रहे थे। मनप्रीत वही शूटर है जिसने सबसे पहली गोली मूसेवाला पर चलाई थी। उसने AK-47 से मूसेवाला पर फायर किया था। सूत्रों के मुताबिक, कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार ने आदेश दिया था कि मनप्रीत ही सबसे पहली गोली मूसेवाला पर चलाएगा।मनप्रीत जब पंजाब की जेल में बंद था, तब पटियाला गैंग के सदस्यों ने जेल में इसकी जूते-चप्पलों से पिटाई की थी। इस घटना का वीडियो भी इन लोगों ने वायरल कर दिया था। इसी के चलते पटियाला गैंग को सबक सिखाने और बदला लेने के लिए मनप्रीत ने गोल्डी बरार से पहली गोली चलाने की गुजारिश की थी। यही वजह है कि मनप्रीत को पहली गोली चलाने का निर्देश दिया गया था। इन दोनों के अलावा तीसरा शूटर दीपक मुंडी फरार है।पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के समय वह अपने दो दोस्तों के साथ थार गाड़ी से कहीं जा रहे थे। उसी दौरान कई विदेशी हथियारों समेत शॉट गन से मूसेवाला के ऊपर हमला हुआ था। इस हमले में मूसेवाला की मौके पर ही मौत हो गई थी। हत्याकांड के बाद जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और कनाडा में छिपे उसके साथी गोल्डी बराड़ ने एक कथित सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सिद्धू मूसेवाला की मौत की जिम्मेदारी ली थी। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पंजाब पुलिस के हत्थे पहले ही चढ़ चुका है, वहीं गोल्डी बराड़ कनाडा में बैठा हुआ है।