6.2 C
London
Thursday, December 12, 2024

सितंबर मे बैंक छुट्टियों की भरमार, पूरे महीने भर मे 16 दिन बंद रहेंगे बैंक

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। अगर आपको बैंक का कोई काम है तो बता दें कि सितंबर में छुट्टियों की भरमार है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी की है। जिसके अनुसार, सितंबर के महीने में 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। आप अपनी सहूलियत के हिसाब से पहले ही अपना काम निपटा लें, ताकि आपको बाद में कोई दिक्कत न हो।

सितंबर के महीने में कृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, ईद ए मिलाद जैसे कई पर्व-त्योहार पड़ रहे हैं। इसके साथ ही अगर शनिवार और रविवार की छुट्टियों को मिला दें तो सिर्फ 14 दिन ही बैंकों में काम होंगे। इसलिए अगर आपको किसी जरुरी काम से बैंक जाना है तो पहले छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें, उसके बाद ही बैंक जाएं। हालांकि जिस दिन बैंक बंद रहता है उस दिन कई सारी ऑनलाइन सेवाएं जारी रहती हैं। तो आप अगर बैंक नहीं जा पा रहे हैं तो घर बैठे बैंकिंग सेवाओं का लाभ भी उठा सकते हैं।

3 सितंबर, 2023- रविवार, साप्ताहिक अवकाश (इस दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेगा)

6 सितंबर, 2023- कृष्ण जन्माष्टमी (इस दिन भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, पटना में बैंक बंद रहेगा)

7 सितंबर, 2023- कृष्ण जन्माष्टमी (इस दिन अहमदाबाद, चंडीगढ़, देहरादून, गांगटोक, तेलंगाना, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेगा)

9 सितंबर, 2023- दूसरा शनिवार (इस दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे)

10 सितंबर, 2023- रविवार, साप्ताहिक अवकाश (इस दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेगा).

17 सितंबर, 2023- रविवार, साप्ताहिक अवकाश (इस दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेगा).

18 सितंबर, 2023- विनायक चतुर्थी (इस दिन बेंगलुरु और तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे).

19 सितंबर, 2023- गणेश चतुर्थी ( इस दिन अहमदाबाद, बेलापुर, भुवनेश्वर, मुंबई, नागपुर, पणजी में बैंक बंद रहेंगे).

20 सितंबर, 2023- गणेश चतुर्थी और नुआखाई (इस दिन कोच्चि और भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे).

22 सितंबर, 2023- नारायण गुरु समाधि दिवस (इस दिन कोच्चि, पणजी और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे).

23 सितंबर, 2023- चौथा शनिवार( इस दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेगा).

24 सितंबर, 2023- रविवार, साप्ताहिक अवकाश (इस दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे).

25 सितंबर, 2023- श्रीमंत शंकरदेव की जयंती (गुवाहाटी में बैंकों की छुट्टी रहेगी).

27 सितंबर, 2023- मिलाद-ए-शरीफ ( इस दिन जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम में बैंक में बंद रहेंगे).

28 सितंबर, 2023- ईद-ए-मिलाद (अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, तेलंगाना, इंफाल, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची में बैंक बंद रहेंगे).

29 सितंबर, 2023- ईद-ए-मिलाद-उन-नबी, गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »