भोंपूराम खबरी। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बॉलीवुड के पॉवर कपल हैं। दोनों की जोड़ी खूब पसंद की जाती है। पिछले काफी साल से दोनों के अफेयर के चर्चे हो रहे थे, लेकिन इस बात पर न तो सिद्धार्थ ने मुहर लगाई न ही कियारा ने। हालांकि आज दोनों जिंदगी भर एक-दूजे का साथ निभाने की कसमें लेकर हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए हैं। दोनों की शादी की पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं और यह कपल बहुत ही प्यारा लग रहा है। दोनों की शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में हुई है। शादी से पहले वेडिंग वेन्यू को दुल्हन की तरीके से सजाया गया है।
पिछले तीन दिन से वेडिंग वेन्यू पर मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला जारी था। मनीष मल्होत्रा, करण जौहर, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, जूही चावला, अरमान जैन, अनीषा मल्होत्रा, अंकित तिवारी और कियारा की बेस्ट फ्रेंड ईशा अंबानी भी शादी में पहुंचीं हैं। दोनों की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन रविवार से शुरू हो चुके हैं। रविवार को डीजे नाइट थी और सोमवार को दोनों की हल्दी और मेहंदी की रस्में हुई थीं। आज दोनों की शादी संपन्न हो गई है। सिद्धार्थ और कियारा की शादी की थीम पिंक कलर थी, ऐसे में अंदाजा लगाया जा है कि उनकी शादी का जोड़ा भी पेस्टल थीम पर आधारित होगा। शादी की थीम की फोटोज कुछ समय पहले सामने आई थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धर्थ और कियारा की शादी में लगभग 100 से 125 मेहमानों ने शिरकत की, जिनमें बॉलीवुड जगत के कई सितारे रहे।