Thursday, March 20, 2025

सास की हत्या के आरोप में पुलिस ने बहू को किया गिरफ्तार,

Share

भोंपूराम खबरी,पौड़ी।  थलीसैंण में एक कलयुगी बहू द्वारा प्रेमी के साथ मिलकर अपनी सास को मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी बहू और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

दरअसल जनपद पौड़ी के थाना थलीसैंण में बीते रविवार को स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि थलीसैंण के वार्ड नंबर 04 में किसी महिला की मौत हो गई है. सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष थलीसैंण पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे. घटनास्थल और शव का निरीक्षण करने पर महिला की मौत संदिग्ध प्रतीत हुई. थाना थलीसैंण में मुकदमा पंजीकृत किया गया. एसएसपी पौड़ी द्वारा भी मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना का खुलासा जल्द करने के निर्देश दिए गए।

 

Read more

Local News

Translate »