4.8 C
London
Monday, January 13, 2025

सामिया बिल्डर्स के खिलाफ धोखाधड़ी का एक और मुकदमा हुआ दर्ज

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर । सामिया बिल्डर्स पर धोखाधडी के मुकदमों का सिलसिला थमनें का नाम नहीं ले रहा है। अब उत्तर प्रदेश निवासी व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। दर्ज रपट में घनश्याम दत्त चतुर्वेदी पुत्र केशव दत्त चतुर्वेदी निवासी वैशाली गाजियाबाद ने सामिया बिल्डर्स नोएडा जिसके मालिक जमील अहमद खान व डायरेक्टर सगीर खान व कम्पनी में काम करने वाले अन्य लोगों द्वारा फ्लैट देने के नाम पर 26.89 लाख रूपये का धोखाधड़ी करने के साथ ही धमकाने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि लगभग 13 साल पहले सामिया लेक सिटी से 2 फ्लैट, एक 60 गज का प्लाट खरीदे थे जिसमें से फ्लैट तो कंपनी उसेे अधूरा हैंडओवर कर दिए कहा बाकी काम जल्द कर देंगे। हैंड ओवर के बाद फ्लैटों की रजिस्ट्री भी नहीं की गई क्योकि फ्लैट पर काफी काम बाकी था । लगभग 10 साल पहले सामिया इंटरनेशनल बिल्डर ने उसेे वो प्लाट और शॉप बेच दिए जो सामिया के पास परिसर में थे ही नहीं । जब पैसे वापस मांगे तो सगीर खान बोले कुछ भी कर लो तुम्हारे पैसे वापस नहीं करुगा। आरोप है सामिया इन्टरनेशनल बिल्डर्स प्रा0लि0 नोएडा उ0प्र0 जिसके मालिक जमील अहमद, डायरेक्टर सगीर अहमद खान कम्पनी में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों ने उससे 26,89,593 लाख रुपये हड़प लिये और रुपए वापस मांगने पर ये लोग जान से मारने की धमकी देने लगे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी दी हैं।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »