भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर,। सातवीं एशियन जु-जित्सू प्रतियोगिता के लिए भारतीय जु-जित्सू टीम का चयन कर लिया गया है। यह चयन जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रो फाइट क्लब, द्वारका, दिल्ली में दिनांक 5 फरवरी को आयोजित हुए नेशनल ट्रायल के आधार पर किए गए।
जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रेंशी विनय जोशी ने बताया कि दिल्ली में रविवार को हुए ट्रायल में 13 राज्यों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर जु–जित्सू खेल के अलग अलग इवेंट्स जैसे ने–वाजा, फाइटिंग जु–जित्सू, कांटेक्ट जु–जित्सू, डूओ–शो जु–जित्सू में अपना दमखम दिखाया।
जिसके आधार पर थाईलैंड जाने वाली भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। और उन्होंने बताया कि भारतीय जु-जित्सू टीम में चयनित खिलाड़ी थाइलैंड, बैंकॉक में दिनांक 24 से 28 फरवरी 2023 को होने वाली सातवीं एशियन जु–जित्सू चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे। इसमें भारतीय जु–जित्सू खिलाड़ी अपना दम दिखाएंगे। ओर आगे कहा कि जो खिलाड़ी उक्त प्रतियोगिता में पदक हासिल करेंगे, उन खिलाड़ियों को चीन के हांगझोऊ शहर में होने वाले 19 वें एशियन गेम्स की टीम के लिए संभावित खिलाड़ियों के रूप में भारत सरकार द्वारा विशेष प्रशिक्षण की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी ।
इसके साथ ही जिला जु–जित्सू संघ के महासचिव ऋषि पाल भारती ने बताया कि इस ट्रायल में उत्तराखंड राज्य के लगभग 12 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें जनपद नैनीताल से नव्या पांडे, आदर्श शर्मा, कुणाल सागर, शुभम रावत, जनपद उधम सिंह नगर से कमल सिंह, जयप्रकाश, मनदीप कौर, यतेंद्र कुमार, भावना, काजल व जनपद देहरादून से विश्वनाथ राजपूत, जनपद हरिद्वार से करुणानिधि पांडे सहित सभी ने विभिन्न स्पर्धाओं के लिए जु-जित्सू टीम में अपनी जगह सुनिश्चित की, आगे भारती ने बताया कि जु–जित्सू मूल रूप से जापान का खेल है, व खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जु–जित्सू को मुख्य खेलो के रूप मे मान्यता दी गई है, यह खेल एशियन गेम्स में स्थाई रूप से शामिल है और अंतराष्ट्रीय स्तर पर बहुत ही लोकप्रिय खेल है।
इस मौके पर समस्त चयनित खिलाड़ियों को उप खेल निदेशक सुरेश चंद्र पांडे, नैनीताल डीएसओ रशिका सिद्धकी, उप क्रीडा अधिकारी जानकी कार्की, उप क्रीडा अधिकारी निर्मला पंत, ललित पांडे, भारत भूषण चुघ, देवेंद्र सिंह रावत, किशोर सिंह, विनोद लखेरा, मुकेश यादव, कैनथ लाल, जॉनी हिराम, शोभा तिग्गा, भूपेश दुमका, सतनाम चावला, एजे बटसर, साधना बटसर सहित अनेकों खेल प्रेमी लोगों ने बधाई दी।