Wednesday, March 12, 2025

साईबर ठगों ने की सेवानिवृत्त अधिकारी से लाखों की ठगी

Share

भोंपूराम खबरी,काशीपुर। साइबर ठगों ने लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी से लाखों की ठगी कर डाली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। मानपुर रोड स्थित प्रकाश एनक्लेव निवासी सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी हीरालाल पुत्र ठाकुर दास ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रिटायरमेंट के बाद 23 जुलाई 2021 को उसे एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस रिटायर स्मार्ट पॉलिसी ली थी तथा पॉलिसी का प्रीमियम एक बार में 5 लाख रुपया जमा कर दिया। बताया कि बीती 5 जुलाई को सचिन खरे नामक एक व्यक्ति का उनके पर फोन आया तथा उसने खुद को एसबीआई इंश्योरेंस का कर्मचारी बताते हुए कहा कि उसके दो प्रीमियम जमा नहीं है । सचिन ने फोन पर कहा कि यदि प्रीमियम समय पर नहीं जमा किया तो पॉलिसी की राशि भी कटकर शून्य हो जाएगी। कहा कि पैसा बचाना है तो एचओडी प्रभु दयाल से बात कर लो। 11 जुलाई को प्रभु दयाल पाठक से बात होने पर सिक्योरिटी तथा प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 102354 रुपए आईसीआईसीआई बैंक में जमा कराएं इसके बाद क्लेरेंस लेटर के नाम पर 152354 रुपए तथा आईडीएफसी बैंक में पाठक के कहने पर 60,000 डाले। इस तरह कुल 2,04864 रुपए पॉलिसी के नाम पर ठग लिए गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Read more

Local News

Translate »