Saturday, March 22, 2025

सांसद पद से अमान्य किए गए राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस

Share

भोंपूराम खबरी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मानहानि के मामले में सजा के कारण सदस्यता गंवाने वाले राहुल को अब सरकारी बंगाल खाली करना पड़ेगा। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर चलाई है कि राहुल गांधी को बंगला खाली करने का नोटिस भेजा जा चुका है। रिपोर्ट के अनुसार राहुल गांधी को लोकसभा की हाउसिंग कमेटी की तरफ से सरकार बंगला खाली करने संबंधी नोटिस भेजा गया है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सांसद बनने के बाद 12 तुगलक लेन का बंगला आवंटित किया गया था।

23 मार्च को रद्द हुई थी सदस्यता

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता 23 मार्च को रद्द कर दी गई थी। हालांकि, इस संबंध में खबर 24 मार्च को सार्वजनिक हुई थी। मोदी सरनेम मामले में टिप्पणी को लेकर सूरत कोर्ट की ओर से राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद राहुल गांधी की सदस्यता खत्म कर दी गई। राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद थे। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता 23 मार्च 2023 से ही प्रभावी हो गई थी। 23 तारीख को ही सूरत की डिस्ट्रक्ट कोर्ट ने राहुल गांधी को मानहानि मामले में दोषी ठहराया था।

 

 

Read more

Local News

Translate »