
भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। सोमवार को सांसद अजय भट्ट ने गोल मार्किट स्थित गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा पर चल रहे टीकाकरण कैंप का निरीक्षण किया। जहां सांसद अजय भट्ट ने वैक्सिनेशन कराने आये लोगो का उत्साहवर्धन किया और लोगो से भारी मात्रा में टीकाकरण करवाने की अपील भी की। साथ ही विपक्ष पर टीकाकरण के विरोध में जनता को गुमराह करने का आरोप भी लगाया।
सोमवार को वैक्सिनेशन कैंप का निरीक्षण करने आये सांसद अजय भट्ट ने वैक्सिनेशन के लिए आये लोगो के साथ स्वास्थ्य विभाग की भी हौसला आफजाई की। साथ ही विभाग के प्रयासों को सराहनीय बताया। मीडिया से बात करते हुए सांसद भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए बताया कि योग दिवस के मौके पर पूरे देश में टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए लोगो का बड़ी तादाद में आना विपक्ष के अफवाहों की हार है। सांसद अजय भट्ट के मुताबिक कोरोना की जंग में सबको साथ मिलकर काम करना चाहिए था। लेकिन विपक्षियों ने अपनी राजनितिक रोटियां सेकने के लिए जनता को गुमराह करने का काम किया। इनके मुताबिक जनता अफवाहों पर ध्यान न देते हुए कोरोना की जंग में जनता के साथ खड़ी है। टीकाकरण केंद्रों एयर कैंपो पर लगी भीड़ इसकी बानगी है। सासंद भट्ट ने अमृतसर स्वर्ण मंदिर के तर्ज पर नानकमत्ता गुरुद्वारा और हल्द्वानी से टनकपुर रेलसेवा के शुरू करने की बात भी कही। इस मौके पर रुद्रपुर भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल, शिव अरोरा, ललित मिगलानी, स्वास्थ्य विभाग से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेंद्र पंचपाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरेंद्र मलिक और एएनएम दीपा जोशी अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रही।
