Tuesday, February 11, 2025

सांप के डसने से पूर्व सैनिक की मौत

Share

भोंपूराम खबरी। ऊधमसिंहनगर के खटीमा में सांप के काटने से पूर्व सैनिक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।बिरिया निवासी पूर्व सैनिक प्रकाश सिंह चौहान(51)पुत्र बहादुर सिंह चौहान के घर पर रविवार देर शाम कोबरा सांप घुस गया। इसी बीच सांप को घर से बाहर निकालते समय अचानक उसने हाथ में डंस लिया। जिसे परिजन आनन-फानन में उप जिला चिकित्सालय लेकर आए। जहां चिकित्सक केसी पंत ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में मोर्चरी में रखवा दिया। सोमवार को पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतक प्रकाश सिंह चौहान एक मई को आसाम राइफल्स से हवलदार पद से सेवानिवृत्त हुए थे। मृतक अपने पीछे पत्नी आशा चौहान, पुत्री रूचि चौहान, खुशी चौहान व पुत्र आदित्य चौहान को रोता बिलखता छोड़ गया है।

Read more

Local News

Translate »