
भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर । प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल नगर इकाई अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में व्यापारियों के एक शिष्टमंडल ने प्रदेश सरकार द्वारा सर्किल रेट में बेहराशा वृद्धि करने पर विरोध प्रकार करते हुए उप निबंधक कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमे कहा गया है कि राजस्व ग्राम रम्पुरा ;मॉडल कॉलोनी, आहूजा कॉलोनी, सूर्या इन्क्लेव आदिद्ध परगना व तहसील- रूद्रपुर, जिला- ऊधम सिंह नगर, उत्तराखण्ड में वर्तमान में प्रशासन के नियमानुसार भूमि के सर्किल रेट अत्यधिक बढ़ा दिये गये हैं। जबकि उक्त क्षेत्रान्तर्गत पूर्व में भूमि के सर्किल रेट वर्तमान सर्किल रेट में काफी अन्तर है। वर्तमान सर्किल रेट में लगभग 200 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है। जिससे मध्यमवर्गीय परिवारों को भूमि की रजिस्ट्री कराने में आर्थिक असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है तथा न्यूनतम आय वर्ग के परिवारों के लिए प्लाट क्रय करना अथवा बढ़े हुए सर्किल रेट पर रजिस्ट्री कराना बेहद ही कठिन हो गया है। उक्त क्षेत्रों के अतिरिक्त शहर के अन्य अधिकांश वार्डों / क्षेत्रों की भूमि के सर्किल रेट में भी काफी वृद्धि की गयी है। ज्ञापन में वर्णित क्षेत्रों की भूमि के सर्किल रेट में हुई वृद्धि को कम कराये जाने की मांग की गई है। साथ ही कहा गया है यदि सर्किल रेट में हुई वृद्धि को कम नहीं किया जाता तो व्यापारियों को आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस मौके पर व्यापार मंडल प्रदेश सयुक्त महामंत्री राजेश बंसल, अध्यक्ष संजय जुनेजा, जिला मंत्री राजकुमार सीकरी, युवा व्यापार मंडल महामंत्री पवन गाबा, जतिन नागपाल, सतीश अरोड़ा, शिवेन सेठी, पारस गहलोत सहित अनेकों व्यापारी मौजूद थे
