भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर – लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल के जीवन से देश के युवाओं को प्रेरणा लेकर देश सेवा में स्वयं को समर्पित करना चाहिए। यह बात भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश सह संयोजक भारत भूषण चुघ ने आज ग्राम फार्म मटकोटा एवं संजय वन क्षेत्र में रहने वाले गरीब परिवारों को गर्म वस्त्र एवं खाद्यान्न वितरण करने के दौरान अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि लौह पुरुष बल्लभ भाई पटेल ने अपना जीवन देश की सेवा में समर्पित किया था और समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर कर लोगों को जागरूक करने का भी कार्य किया। श्री चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संपूर्ण देश में गरीब परिवारों की हर संभव मदद के लिए कार्य कर रहे हैं। ऐसे परिवारों के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कई योजनाएं संचालित की गई है साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा भी गरीब परिवारों के लिए चलाई जा रही योजना का लाभ पात्र लोगों तक लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा युवा वर्ग को स्वरोजगार के प्रति जागरूक होना होगा और देश के विकास में भी अपना सहयोग प्रदान करना होगा। श्री चुघ ने उपस्थित लोगों के साथ सरदार बल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान अमित गौड़, रमेश विश्वास, सत्येंद्र यादव, महंत वानी पासी, कुलदीप राजपूत, शंभू चौहान, रामसेवक, दीपक राणा, उमेश, अमरनाथ, धन सिंह, लक्ष्मी, उदयवीर, राजवीर, रमेश राय, सुनील रॉय, रमा विश्वास, सुमित विश्वास, रेखा रॉय, कविता मंडल, देवरानी ओझा, सरस्वती, नैना, जयमाला, संजय सरकार, उर्मिला, दिलीप, प्रहलाद, मिंटू, कमला, सुरेश सिंह, पदमा देवी, नारायण सरकार, प्रेम सिंह, नरेंद्र, वीरपाल सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।