Monday, July 14, 2025

समाजसेवी सुशील गाबा ने मनाया जलेबियों वाला स्वतंत्रता दिवस*

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। नगर के प्रख्यात समाजसेवी सुशील गाबा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सैकड़ों बच्चों और क्षेत्रवासियों को जलेबी बांट कर पुराने जमाने की याद ताजा कर दी।

जलेबी बांटने की परंपरा को याद करते हुए समाजसेवी एवम भाजपा नेता सुशील गाबा ने कहा कि पूर्व में स्वतंत्रता दिवस पर दफ्तरों में जलेबी बांटने का रिवाज था। इस दिन हर उम्र के लोगों की आंखों में देश के लिए नए-नए सपने लिए आज़ादी के उत्सवों के लिए अद्भुत उत्साह तो आज भी बरकरार है, इसी के साथ बच्चों के लिए इस दिन का सबसे बड़ा आकर्षण होता था उनको स्कूल में मिलने वाले लड्डू और सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन के बाद बंटने वाली जलेबी।

गाबा ने कहा कि इस स्वतंत्र उसी परंपरा के तहत मेने जलेबी बांट कर ऊपरवाले से यह गुजारिश की कि समस्त देशवासियों के रिश्तों में प्यार-मुहब्बत की जलेबी वाली मिठास रहे।  इस दौरान  गाबा के साथ विकास विश्वास, गौतम घरामी, संजय आइच, गौतम मदक, पवित्र शील सहित अनेकों समाजसेवी भी मौजूद रहे।

Read more

Local News

Translate »