भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। शिक्षा में गुणात्मक सुधार के उद्देश्य को लेकर समग्र शिक्षा ऊधम सिंह नगर के तत्वावधान में मंगलवार को विकासखंड स्तरीय सपनों की उड़ान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका के अध्यक्ष हरीश दुबे द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सीडीपीओ श्रीमती मंजू लता यादव, डॉ. अभिलाषा पांडे, डॉ. चित्रा पांडे उपस्थित रही। कार्यक्रम में न्याय पंचायत से चयनित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसके सर्वश्रेष्ठ एसएमसी में जीपीएस मटियाई ने बाजी मारी। सपनों की उड़ान स्पर्धा के समूहगान में जी.पी.एस डोहरी विद्यालय ने प्रथम स्थान व जी.यू.पी.एस ऐंजनिया विद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कविता पाठ में लावण्या ने प्रथम स्थान, सायना ने द्वितीय स्थान, सपनों का चित्र में सुभान ने प्रथम, रोशनी ने द्वितीय, सपनों की दौड़ में मोहित राणा ने प्रथम, देवास मिस्त्री ने द्वितीय स्थान, फैंसी ड्रेस में दनिका तिवारी ने प्रथम, दीपक ने द्वितीय, नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक में जीपीएस भुजिया ने प्रथम स्थान, प्रेरक गीत स्पर्धा में सुनीता देवी ने प्रथम, देवकी देवी ने द्वितीय, तथा आत्मरक्षा प्रदर्शन में कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय सितारगंज ने प्रथम स्थान प्राप्त किए।
इस मौके पर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा ही एक मात्र ऐसा साधन है जिसके द्वारा मनुष्य जीवन में सफल हो सकता है। उन्होंने इस प्रकार के आयोजन को नौनिहालों के भविष्य निर्माण के लिए लाभकारी बताया। विशिष्ट अतिथि सीडीपीओ श्रीमती मंजू लता यादव ने शिक्षा के साथ ही पाठ्य सहगामी कार्यकलापों को शैक्षिक उन्नयन की दिशा में लाभकारी बताया। विजेताओं को मौके पर ही पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम समापन अवसर पर उप शिक्षा अधिकारी सितारगंज द्वारा आए हुए समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। तथा प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि सपने वो नहीं होते जो नींद में देखे जाते हैं, सपने वो होते हैं जो नींद नहीं आने देते। साथ ही प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी डी.एस राजपूत द्वारा समस्त प्रतिभागी बच्चों एवं शिक्षक, शिक्षिकाओं को प्रेरित करते हुए शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में सुरेश बाबू राणा, जसौद मेहता, हृदेश कुमार, जितेंद्र सिंह, प्रेम चंद्र प्रसाद, मंजू तनेजा, रश्मि चंद्रा, लक्ष्मी, वीरेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, सूरज सक्सैना, करुणेश जोशी, रामानंद राणा, हीरा सिंह, राधे सिंह, दिनेश तिवारी, ललिता, बबीता चौहान, रामजन्म चौहान, राकेश, सुमन, देवेंद्र राय, जीवन भट्ट, दलजीत सिंह, अवधेश कुमार, पूनम मिश्रा, आत्मरक्षा कौशल कोच किशोर दांगी, राम रेस राणा उपस्थित रहे।