
भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। सत्कार होण्डा रुद्रपुर मैं दो नए मॉडल लॉन्च किए गए देवभूमि व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष गुरमीत सिंह के द्वारा किया गया। सत्कार होण्डा के एम.डी. इंद्रजीत सिंह और परमजीत सिंह ने बताया कि दोनों मॉडल आगामी सरकारी विनियमों के अनुरूप हैं। इसमें पहला मॉडल एसपी 125 मोटरसाइकिल और दूसरा एक्टिवा 125 स्कूटर है। दोनों मॉडलों में 4.2 इंच का टीएफटी डिस्पले दिया गया है जिसमें होण्डा रोड सिंक ऐप के माध्यम से

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, वॉइस एसिस्ट, कॉल और मैसेज अलर्ट जैसी एडवांस सुविधा के साथ नया आकर्षक एलइडी हेडलैंप, आइडियल स्टॉप सिस्टम और यू.एस.बी. सी टाइप चार्जिग जैसी अत्याधिक सुविधा जोड़ी गई है। एसपी 125 ड्रम और डिस्क मॉडल में आती है, जिसमें आकर्षक रंग उपलब्ध हैं तथा एक्टिवा 125 डीलक्स और स्मार्ट मॉडल में आते है, जिसमें भी आकर्षक रंग उपलब्ध है, इंद्रजीत सिंह और परमजीत सिंह ने बताया होण्डा की नई तकनीक और फीचर्स ग्राहकों को बेहतर अनुभव के साथ रोमांच राईडिंग का अनुभव करायेंगे, इंद्रजीत सिंह और परमजीत सिंह ने बताया कि आज लगभग 11 गाड़ियों को डीलीवर किया गया है, जिसमें यश गाबा, नीरज पांडे, विकास कुमार व शोरूम के सभी सदस्य उपस्थित रहें।